पटना : बिहार की राजनीति में उस वक़्त आ गया भूचाल जब जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी को गुलाब फूल देकर स्वागत किया।
अब बिहार ही नही देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इस गुलाब फूल को क्या समझे किस दिशा में राजनीति जा रही है ।
क्या यह माने की BJP के प्रदेश अध्यक्ष 2019 की लोकसभा चुनाव के लिये श्री पप्पू यादव जी को आमंत्रित किया है ।
वही तस्वीर भी कुछ बोलती है :
आप तस्वीर में देखिईये दोनों नित्यानंद राय एव पप्पू यादव जी गुलाब के फूल के साथ मुस्कुरा रहे हैं।
वही कुछ नेता कह रहे हैं कि बिहार में नई रणनीति की तैयारी शुरू हो सकता है ।
वही इस पर जाप के मधेपुरा छात्र अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने कहा कि मुजफरपुर में लड़कियों के साथ रेप की घटनाओं को संसद में उठाने एव सीबीआई जांच शुरू करवाने के लिए श्री नित्यानंद रॉय ने पप्पू यादव जी को गुलाब फूल देकर स्वागत किया। एव रास्ते की मुलाकात है इसे राजनीति मुलाकात नही माना जाये ।
वही आपको बता दे कि बिहार की राजनीति पर अभी यादव समुदाय का राजद के पास ज्यादा पकड है , वही वर्तमान सरकार यानी बीजेपी यादव मत को अपने पक्ष में करने के लिए जाप के पप्पू यादव से तालमेल कर सकते हैं।