बिहार की आवाज : जन अधिकार पार्टी के सोशल मीडिया संयोजक बिहार , आनंद रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 42 बच्चियों के साथ हुए बलात्कार की निंदा करते हुए कहा की सभी बालिका गृह एवं महिला अल्पावास की सख्त रूप से हो जांच और बालिका गृह से भी बच्चियों की गायब होने की जो खबर सामने आ रही है यह निंदनीय है, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नियत महिलाओं को लेकर ठीक नहीं है बिहार सरकार इस मामले को दबाना चाहती है
वही पटना आसरा होम मामले में संलिप्त मंत्री,IAS,MP,MLC एवं पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं पर तत्काल कार्रवाई हो। अन्यथा सरकार और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा। आखिर यह मनीषा दयाल और चिरंतन की चिर अनंत कथा का मुख्य संरक्षक कौन है । इस गंभीर मामले को जाप संरक्षक पप्पू यादव जी ने सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने का काम किया इसके लिए मैं सांसद महोदय को तहे दिल से धन्यवाद देता हूँ।
previous post