जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव सोमवार को मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में रहने वाली लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। आज पटना में पत्रकारों से चर्चा में पप्पू यादव ने कहा बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने और सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी की। मेडिकल जांच की रिपोर्ट में खुलासा हो गया है कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह की लड़कियों का यौन शोषण हुआ है। अब सरकार को स्पष्ट करना चाहिए किन किन नेताओं और अधिकारियों ने उनका यौन शोषण किया। इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को वे मुजफ्फरपुर आश्रयगृह में रहने वाली लड़कियों के मामले को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाएंगे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। फतुहा के एक निजी स्कूल के छात्रावास में छात्र की हत्या के मामले की भी सीबीआई जाचं होनी चाहिए। लड़कियों के यौन शोषण और फतुहा की घटना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) की महिला प्रकोष्ठ विधान सभा का घेराव करेगी। फतुहा में अभिमन्यु की हत्या के खिलाफ पार्टी न्याय रथ यात्रा निकालेगी। इसके साथ ही स्कूल संचालक, उसके पुत्र और गार्ड की गिरफ्तारी की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नहीं है। वैसी स्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के सर्वांगिक विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए। इसके लिए विशेषज्ञों से सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए और उसे केंद्र सरकार के पास भेजना चाहिए। केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है। वैसे में एनडीए में शामिल दलों को विशेष राज्य के दर्जे के लिए एकजुट होना चाहिए। जनअधिकार पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर अडिग है और इसके लिए आंदोलन करती रहेगी।