पटना/नई दिल्ली। मधेपुरा सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने लोकसभा के मानसून सत्र को स्थगित करने का नोटिस दिया। सांसद ने संसद में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग उठाते हुए स्थगन प्रस्ताव रखा। बता दें कि टीडीपी ने भी विशेष राज्य की मांग को लेकर सांसद में जमकर हंगामा किया।
गौरतलब है कि पप्पू यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को संसद से लेकर सड़क तक उठाते रहे है। उनकी पार्टी पिछले दिनों ही पटना सहित पूरे बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बंद बुलाया था। इस दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान कड़ी धूप के कारण सांसद की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
मधेपुरा सांसद विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अब तो दो राजा का मिलन हुआ है, तो क्या दिसंबर के पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जायेगा? साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से कोशी सीमांचल के लिए भी विशेष पैकेज की मांग की थी।
previous post