मधेपुरा : आज छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कैसा गणित है हमारे विश्विद्यालय का5*1=10 होने लगा है और प्रतिकुलपति महोदय कहते हैं कि पेपर लीक न हो इसलिए तीन सेट प्रश्नपत्र बनाया जाता है अच्छी बात है आप 10 सेट बनवाये लेकिन गलत प्रश्नपत्र क्यों छात्रों को दिए ये बहुत मुद्दा है इन सब घटना से सिर्फ छात्रों को नुकसान होता है अगर इस बार कॉपी जांच में गरबरी पाई गई तो निश्चित ही हम ऐसे पदाधिकारी को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय से जब तक भगा नही देते तब तक हम चुप नही बैठेंगे ।हम छात्रों से अपील करना चाहेंगे कि छात्रों की जरूरत के अनुसार हमने स्थानीय सांसद जाप के राष्ट्रीय संरक्षक श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी से आग्रह किया था कि विश्विद्यालय को एक बस दीजिये उन्होंने हमें बस दिया इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं बस 16 अगस्त से ही छात्रों की सेवा में लग गया है हम आप सभी छात्रों को आग्रह करना चाहते हैं कि आप बस सेवा का लाभ उठाएं और बस से ही विश्विद्यालय जाए -आये ।।।