पतरघट/सहरसा : सुभाष राम –
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के अन्तर्गत
बैंक आफ इंडिया गोलमा के मुख्य द्वार पर मंगलवार को एक *महिला खाताधारी भीर के वजह से वेहोश होकर गिर गए*
के साथ ही अरफातफी मच गई। भारी संख्या में उपस्थित खाताधारकों ने
बैंक कुव्यवस्था को लेकर खाता धारकों में काफी आक्रोश जाहिर।
अर्जुन पूर गोलमा की वेहोश हुई महिला बीबी शमीना खातून के
अभिभावक ने बताया कि एक सप्ताह से राशि निकालने के लिए आ रहे हैं।
शमीना बिमार है। बही खजुराहा की सुशीला देवी. बदमिया देवी. सहित कई ने कहा कि स्थानीय कुछ लोग बेंक से जुड़े हुए हैं।
उनके द्वारा बैंक के खाता लाँक को खोलने का बहाना लेकर दो से तीन सौ रुपये लेकर शोषण किया जा रहा है। तो उपेन्द्र यादव पिपरा. मदन यादव.. चंन्द्रशेखरी यादव. अरूण यादव सहित कई ने कहा कि बैंक के मनमानी के कारण समय पर भुगतान नहीं किया जाता है नहीं जमा न भुगतान होता है।
अबैध वसुली किया जा रहा है।
क्या कहते हैं सहायक शाखा प्रबंधक
पुरुषोत्तम कुमार कहते हैं कि उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक अभी कोरोना संक्रमण से प्रभावित है।
वह छुट्टी में हैं। साथ ही तीन कर्मचारी भी छुट्टी में हैं। लगभग 26 हजार खाता धारी है। बैंक के उच्च अधिकारियों को स्टाफ बढ़ाने के लिए
आग्रह किया गया। वे भी मानते हैं कि कर्मचारियों की कमी से पड़ेशानी जरूर है।