पटना : मुकेश कुमार –
ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद के आह्वान पर संविधान विरोधी काला कानून एवं वंचित वर्ग के लिए दिये गए संवैधानिक आरक्षण के साथ केंद्र सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन ने भीम आर्मी द्वारा आहूत भारत बंद को बिहार में समर्थन दिया।
इसे काला कानून बताते हुए के खिलाफ आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आलोक आनंद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंदन राणा राज हिमांशु आर्या राष्ट्रीय महासचिव प्रिया राज सरोज कुमार प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रंजन शशि कुमार के नेतृत्व में पटना के सड़क पर उतर कर जोरदार विरोध किया और बंद को सफल बनाया। आलोक आनंद ने कहा कि केंद्र की ये सरकार गरीब वंचित वर्ग के लोगों का संवैधानिक अधिकार के साथ साथ वोट का अधिकार भी छिनने का साजिश कर रही है जिसे ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण विरोधी फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार सांसद में संशोधन बिल लाकर वंचित वर्ग के अधिकार को खत्म होने से रोके नहीं देश के हम बहुजन युवा सत्ता में बैठे लोगों का नींद हराम कर देंगे। बंदी कार्यक्रम में साकेत ,आर्या, अनमोल,प्रेम,लालू,प्रकाश, विपिन,हर्ष सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।