मधुबनी: जयनगर में बाढ़ पीड़ितों के बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मोटरसाइकिल से सवार होकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने जयनगर बाढ़ ग्रस्त इलाके ने जाकर के ग्रामीणों की मदद की और पार्टी की तरफ से आज से ही बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था क्या है बिहार में जहां तक सत्ताधारी नेता चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पटना में एस मौज कर रहे हैं वही प्रति विपक्ष के नेता जिसे टि्वटर कहते हैं वह भी नजर नहीं आ रहे हैं चाहे वह मुजफ्फरपुर का मामला हो जिसमें सैकड़ों बच्चे चमकी की बुखार से मौत के निवाला बन गए वही आज लगातार बिहार में नेपाल में बारिश की वजह से बिहार के कई जिला बाढ़ से प्रभावित हैं इसमें बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हवाई सर्वेक्षण में लगे हुए हैं वही आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मसीहा बनकर के बाढ़ पीड़ितों के बीच मोटरसाइकिल सवार होकर के बाढ़ पीड़ितों का मदद करके सहरसा सुपौल फारबिसगंज में मदद किया आज मधुबनी से जयनगर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों के बीच किया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया वही वार्ता करते हुए पूर्व सांसद ने कहा की लगातार बिहार 70 वर्ष से नेताओं का दिया हुआ यह देन है नेताओं की वजह से बिहार में बाढ़ आती है इसका कोई स्थाई समाधान नेता नहीं चाहते हो और यह बाढ़ नेताओं का पर्व क्योंकि इसी में उन्हें लूटने का मौका मिलता है और यही पैसा से चुनाव लड़ेंगे और कोई अपना संपत्ति को बढ़ाएंगे कोई बेटा अर्जित करेंगे कोई पत्नी के लिए अर्जित करेंगे एक और उन्होंने जबरदस्त तरीके से उठाया की सभी नेता को अपने परिवार के साथ एक बार बाढ़ प्रीत इलाके में आकर के रात गुजार ना चाहिए कम से कम तब उन्हें पता चलेगा क्या होता है सिर्फ हवाई सर्वेक्षण करने से बाद का जायजा नहीं लिया जा सकता है हवा में उड़ने से यह नहीं पता चल पाता है क्या है जमीन पर वह तो सिर्फ हवा हवाई है कम से कम एक बार रोड की तरफ से आए तो कुछ पता चलेगा पप्पू यादव ने कहा कि जहां भी है हम मदद करने के लिए हमारी पार्टी तत्पर तैयार हैं और हमेशा मदद करते रहेंगे मुझे नेता नहीं बेटा समझे ।