मधेपुरा : स्पेशल रिपोर्ट: मधेपुरा में 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित कार्यपाल सहायक परीक्षा का फर्जी तरीके से रिजल्ट घोषित किया गया है। यह मामले शोशल मीडिया से लेकर आंदोलन तक हो रहा क्या सही में रिजल्ट फर्जी वारा हुआ है ? फर्जी रिजल्ट का बिहार की आवाज ने जांच किया तो पाया कि कुछ BC का रिजल्ट EBC में है , GENRAL का रिजल्ट SC में है । तो बिहार की आवाज का मानना है कि पैसो की लेनदेन या विभागीय अधिकारियों की साठगांठ से फर्जी तरीके से रिजल्ट घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों की माने तो कहते है कैसे रातो रात हजारो कॉपी की जांच किया और सुबह रिजल्ट जारी कर दिया। वही कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि जहाँ कॉपी की जांच हो रहा था वहाँ हजार से लेकर 40 हजार तक लेकर रिजल्ट में नाम दिया गया है। वही नही कुछ ऐसे भी नाम है रिजल्ट में जिसने परीक्षा ही नही दिया । क्या यह कार्यपाल सहायक का रिजल्ट में जिला अधिकारी भी तो संलिप्तता तो नही है । यह रिजल्ट का उच्चस्तरीय जांच का विषय है। अगर यह रिजल्ट रद्द नही होता है तो इसमे 100% माना जा सकता है कि जिला के बड़े अधिकारियों का हाथ है ।