मधेपुरा:आज जन अधिकार छात्र परिषद के जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव के नेतृत्व में महेसुवा पंचायत भवन में जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा तालाबन्दी किया गया एवम धरना दिया गया मोके पर मौजूद अजय सिंह यादव ने बताया कि महेशुआ पंचायत सरकार भवन सिर्फ यहाँ के जनप्रतिनिधियों एवं यहाँ के कर्मियों के बैठने का स्थल बन कर रह गया है, यहां काम के नाम पर सिर्फ बड़ी- बड़ी बातें होती है, काम नही होता।और यहां के कर्मी इसको अपना घर समझ बैठे हैं, जब मन हुआ आये, जब मन हुआ नही आये, इसके खिलाफ ,आज सुबह हमलोग सभी जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता सुबह (10:00) से पंचायत सरकार भवन पहुंचे, लेकिन यहां के कर्मी 11:30 बजे आये,हमलोगों ने अजय सिंह यादव एवं सुशांत कुमार के अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवन में तालाबंदी किये ।अगर यहाँ की विधि वेवस्था में सुधार नही हुआ तो हमलोग चरणवध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे ,।।
मोके पर जिसमें मुख्य रूप से अग्नेश यदुवंशी, सबन कुमार यादव, मोनू जी,राहुल कुमार,ननकू जी,दिलखुश कुमार,सोनू कुमार,जयप्रकाश कुमार,अजित कुमार,एवं हमारे मांगों को समर्थन देने (छात्र जाप) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश एवं सिंटू यादव भी पहुंचे।