मधेपुरा:
आज भारत बंद जो कांग्रेस के द्वारा किया गया था लेकिन लगा ऐसा की वो बंदी जन अधिकार पार्टी ने किया है सबसे पहले 6 बजे सुबह ही जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में मधेपुरा बस स्टैंड चौक पे रोड को जाम कर दिया गया था । मौके पे मौजूद विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि जहाँ जन हित की बात होगी वहाँ सबसे पहले जन अधिकार पार्टी पहुँचे गा आज भी आप देख सकते हैं सबसे पहले आये हैं और सबसे बाद जाएंगे।जाप के जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल ने कहा कि आज पूरे बिहार में जाप ने विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान किया है और उनको भी लग गया होगा कि किसी भी सरकार से लड़ने की ताकत जाप के पास ही है इसका असर आप मधेपुरा से लेकर पटना तक देख सकते हैं, आज जन -हित के लिए हमलोग लड़ रहे हैं जब महंगाई कम नही हो जाता तब तक हुमूग चैन की नींद नही सोयेंगे।
मौके पे मौजूद युवा परिषद प्रधान महासचीव राहुल यादव ने कहा कि लगता है इस सरकार में पेट्रोल -डीजल का दाम शतक लगा ही देगा ,ये डबल इंजन की सरकार से अब लोगों का जीना दुसबार हो गया है।नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि आज जन हित की मोद्दे को लेकर कोई भी राज नेता बोलना नही चाहता है इस वजह से विपक्ष को एकजुट होकर इस निकम्मी सरकार को जल्द से जल्द उखाड़ के फेकने की जरूरत है ।
उसके बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुँच कर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को रोक कर 08:35 से 09:34 तक रोककर रखा ,मौके पे मौजूद युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है गरीबों का जीना दूषबार है अब किसान रोज आत्म हत्या कर रहे हैं उसके हत्या के हत्यरा कोन हुआ अब आप ही बातए। छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि जब तक यह भ्रष्टाचार सरकार को हम लोग उखाड़ करकर फेंक नही देंगे तब तक हमलोग संघर्ष करते रहेंगे।
छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा आज यह बंदी हमारे राष्ट्रीय संरक्षक जाप सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने अपने पद यात्रा को स्थगित करके इस बंदी में शामिल हुए हैं अब आप ही बातए कि जन -जन के नेता कितना ख्याल है उनको गरीबों का शोषित का आआपको बताना चाहता हूँ कि आज पेट्रोल -डीजल का दाम 90 रुपया से अधिक हो गया है अब आप ही बातए जब पहले कांग्रेस की सरकार में महंगाई बढ़ती तो गैस -प्याज-सब्जी का माला पहनकर बीजीपी वाले धरना देते थे अब हमलोगों को क्या करना चाहिए आप लोग ही बातए।
बंदी में जाप के :- अखिलेश सिंह यादव, रविन्द्र सिंह यादवमहिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, अजिर बिहारी ,प्रिंस गौतम, रामचन्द्र यदुवंशी,दिलीप सम्राट, सीताराम यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार ,आशीष यादव, भानू प्रताप, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, समाज सेवी मिथुन यादव, राजा यादव, राजकुमार यादव, सतीश कुमार यादव, प्रेम सागर खुश खुश, पिन्टू सिंह, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, रामकुमार यादव, विवेक यादव,
छात्र परिषद से:- जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, पिन्टू यादव, निगम सिंह, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजा यदुवंशी ,रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, लक्ष्मण यादव, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, गोबिंद रॉक किंग, मिथुन रॉक किंग, छोटू यादव, संजीत कुमार आर्य, पुस्कार ,पुस्प्सिन्धु, सिंटू यादव, राहुल रोशन, सुनील कुमार, सुशील कुमार, शिवा, प्रह्लाद, मनीष कुमार, ओम कुमार, वरुण विराज, प्रिंस कुमार आदि सैकड़ो जाप कार्यकर्ता ने बंद को सफल किया ।।।।