मधेपुरा:
आज मधेपुरा ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन कार्यलय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके मृत्य होने पर पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन रखकर के उनको नमन किया गया।
यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि आज भारत माँ की बेटी साक्षात सरस्वती जी इस दुनिया को छोड़ के चली गई ।उनका पूर्ति अब कोई नही कर पाएगा क्योंकि लता दी 19वी सदी के लेकर 20 वी सदी तक कि सबसे महान -लोकप्रिय गायका थी वो हिंदुस्तान का नाम समूचे विश्व में ऊँचा किया उनको आज पूरा विश्व याद कर रहा है और रो रहा है लता दी सचमुच अद्भुत व अदुतीय थी ।
विश्विद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व इंदल यादव ने कहा कि देश की गौरव स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है, उनका जाना देश और संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत थीं और रहेंगी. पुण्यात्मा को पूरे ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि ।
कार्यक्रम में:ऋतु कुमार ,विकास कुमार राजा, पुष्पक कुमार, बिट्टू कुमार, हिमांशु कुमार, मणिकांत कुमार, राजा कुमार, नंदन कुमार,आशीष कुमार, पंकज कुमार, विवेक कुमार, रवि यदुवंशी,उज्ज्वल,सत्यम, गौतम कुमार, अंकित कुमार, पुष्प राज, आदि दर्जनों छात्र नेता शृद्धाजंली दिया।