Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • मधेपुरा सदर अस्पताल में गलत इंजुरी पर जाप ने की ताला बन्दी
बिहार मधेपुरा

मधेपुरा सदर अस्पताल में गलत इंजुरी पर जाप ने की ताला बन्दी

मधेपुरा : आज जन अधिकार पार्टी महिला मोर्चा ,युवा परिषद, एवम जन अधिकार छात्रा परिषद के द्वारा मधेपुरा सदर अस्पताल के गेट को बंद करके वहाँ के डॉक्टर पे करवाई की मांग करने लगे बंद का नेतृत्व कर रहे महिला मोर्चा जाप जिला अध्यक्ष नूतन सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में न तो इन मेडिकल माफिया इलाज अच्छे करता है और ऊपर से गलत इंजुइरी रिपोर्ट बना कर पैसा लुटता है विगत तीन महीने पहले मो० रईस का पैर काट दिया गया था और उसका यहाँ पदस्थापित डॉ०पवन कुमार ने गलत इंज्यूइरी बना दिया जब इससे पूछा गया तो वो यहाँ से भाग गया और उनका साथ इस अस्पताल के प्रशाशन भी दे रहा है आज हमलोगों को जब पता चला तो यहाँ आने पे अस्पताल प्रशासन हमलोगों से भी बदतमीजी किया है ,विश्विद्यालय के प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू ने कहा कि जब में रात में एक मरीज को लेकर आया तो यहाँ के चिकत्सक ने कहा कि यहाँ रात हो गई है अभी कुछ नही होगा xray कराने गए तो बोला नही होगा जब पैसा दीजिये गा तब होगा में सारा वीडियो बना के नेट पे भी डाल चुका हूं ,आज तो मधेपुरा थाना प्रभारी महोदय के 2 दिन के आश्वासन पे हमलोग जाम तोर रहे हैं लेकिन दो दिनों में सब कुछ ठीक नही हुआ तो इन भ्रष्ट माफियों की खेर नही है।छात्र जाप के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि अगर दो दिनों में यहाँ की वेवस्था ओर दोसी पवन कुमार पे करवाई नही हुए तो आप सभी को पता ही होगा हम जन अधिकार वाले किसी भ्रष्टाचार को छोड़ते नही है इतनी बड़ी आंदोलन होगा कि मधेपुरा प्रशासन को रोकना बस की बात नही है।मौके पे:- युवा परिषद नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव,विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम,राहुल यादव,युवा रंजन युवा नवीन जी, निगम सिंह,पिन्टू सिंह, प्रियंका देवी,रीता देवी ,बेगम खातून, पूनम देवी, सलाम अलखोफ, रौशन अलखोफ, गोबिंद किंग रॉक, राजा यदुवंशी, विकाश कुमार राजा,आदि सेकड़ो जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।।।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

रेलवे परीक्षा सेंटर को लेकर जाप ने किया खगड़िया में रेल चक्का जाम

anand

मधेपुरा: बिजली की गिरती व्यवस्था को लेकर जाप छात्र ने विधुत कार्यालय के सामने दिया धरना

Mukesh

जनअधिकार छात्र परिषद मधेपुरा ने कीर्ति नारायण मंडल की जयंती पर दिया श्रधांजलि

Mukesh

Leave a Comment

Shares