सब एडिटर बिहार: मधेपुरा लोकसभा से गठबंधन सीट हारने के लिए यादव को उम्मीदवार बना सकते हैं। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लोकसभा सीटों के जोर घटाओ का हिसाब तेज हो गया है। आज आपको बता दें की कोशी की दो महपूर्ण सीट मधेपुरा और पूर्णिया के लिये महागठबंधन फाइनल नही हुआ है कि कौन होंगे उम्मीदवार । वैसे मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन से शरद यादव अपनी उम्मीदवारी बनाये जाने की दौर रांची पटना दिल्ली कर रहे हैं । लेकिन मधेपुरा से शरद यादव को ही हराने वाले वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी अपनी उम्मीदवारी देंगे । आज पप्पू यादव ने पत्रकारों को बताया हर हाल में शरद यादव को हराने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ । वही शरद यादव को हराने के लिया नीतीश कुमार भी कुछ भी करने को तैयार हैं। महागठबंधन अपनी सीट गंवाने के लिए शरद यादव को मधेपुरा से टिकट दे सकते हैं। अगर मधेपुरा सीट महागठबंधन को बचाना है तो पप्पू यादव को ही मैदान में अकेले उतारना होगा नही तो मधेपुरा सीट महागठबंधन से ये सीट छीन सकती है।
कोशी के युवाओं और लोगो का कहना है कि महागठबंधन अगर शरद यादव को उम्मीदवार बनाते हैं तो हम सब शरद यादव को कई बार सांसद बनाये लेकिन वह दिल्ली की राजनीति करने जितने के बाद मधेपुरा को छोड़ ही देते हैं तो ऐसे उम्मीदवार को चुनाव में कैसे वोट दें । वही पप्पू यादव के बारे में कहते हैं कि पप्पू यादव दिल्ली और खुर्दा में रहे बात बराबर है जब किसी को लगता है कि पप्पू यादव को यहाँ आना चाहिए तो वह वहां पहुंच जाते हैं। लेकिन कोशी की दुर्भाग्य ही होगा पप्पू को वोट नही करना ।