मधेपुरा / मुरलीगंज – आज अभविप मुरलीगंज के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय बलभद्र भवन में भारत चीन संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दिया गया, मौके पर मौजूद अभविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रंजन ने कहा कि वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी, भारत ईंट का जबाब पत्थर से देना जानता है। देश का बच्चा बच्चा सैनिकों के साथ खड़ा है, जब जब सेना को जरूरत पड़ेगी तो हमसब सेवा देने को तैयार हैं।
वंही विद्दार्थी परिषद के कार्यकर्ता विकास भार्गव और प्रकाश भगत ने कहा कि चार दशक पहले वाला भारत समझने की भूल न करे दुश्मन , अब भारत की विशाल सेना शाम दाम दंड भेद से दुश्मन से फ़रियाना जानती है, वो हमारे एक मारेंगे तो हम उनके दस मारेंगे। वँहा मौजूद राजा चौधरी, नयन कुमार, पिक्कू कसेरा , अंकित आनन्द, राजा भारती, राजन राज,अंशु भगत ,अभिषेक कुमार,ऋतु राज, पिंटू स्वर्णकार ,कन्हैया शर्मा सबों ने एक सुर में कहा ” खून भी देंगे जान भी देंगे- देश की माटी कभी न देंगे।