पटना [ ]- मैं राजनीति और सामाज से अकेला हो गया हु मैंने अपना ‘गॉड फादर’ खो दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी युगपुरुष थे और उनके निधन के साथ ही भारतीय राजनीति के एक युग का भी अंत हो गया। उनका दृढ़निश्चयी स्वभाव, गजब की हाजिर जबाब , कठिन राजनीति परिस्थितियों में भी व्यंग्य और कटाक्ष जो गंभीर माहौल को भी हल्का कर दे, उनका राजनीति साहस और प्रशासनिक क्षमता भारत के इतिहास में तक याद किया जाएगा।
मैं खुद को उन सौभाग्यशाली लोगों में पाता हूं जिसे अटल जी के साथ काम करने, उनके साथ समय बिताने और उनके मंत्रिमंडल में रहने का सौभाग्य हुआ है। मैं भारतीय फिल्म उद्योग का वह पहला शख्स हूं जिसे अटल जी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला था।
यह अटल जी की दूरदर्शिता ही थी कि भाजपा की सभाओं में मंच साझा करने से पहले उन्होंने मुझे नानाजी देशमुख से मिलाया था। ऐसे युगपुरुष और युग का अंत होते देखकर मुझे भारतीय राजनीति में एक ऐसी शून्यता दिखाई दे रही है जो आने वाले कई युगों तक कायम रहेगी ..