सत्तर कटैया :आज सत्तर कटैया प्रखंड के अन्तर्गत बारा पंचायत में युवाओं के द्वारा एक संगठन बनाया गया ,जिसका नाम ” युवा संगठन बारा पंचायत ” सभी युवाओं की सर्वसम्मति से रखा गया, संगठन का उद्देश्य है की आपसी मतभेद जात-पात के नाम पे भेद- भव को छोरके बारा पंचायत के विकाश के लिए हम सभी को एक जूट हो के संगठन को मजबूत करना है आज के समय में जो धांधली हो रही है वो चाहे स्कूल हो या गरीबो का हक सभी को उनका हक दिलाने के लिए ये संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा उतरेगा .मौके पे उपस्थित सौरव कुमार सुमन ,अजय कुमार झा ,मानस झा,पंकज यादव,सुमन कुमार यादव,सुशांत शेखर , अंकित आर्य ,ग़ोलु राज , सुजीत कामत ,सूजन कुमार,अशोक कुमार ,अभिषेक कुमार झा ,आशीष आनंद ,सूरज प्रकाश,केशव कुमार झा, आदर्श आंनद ,राज कुमार , जय झा , सूरज झा , अभिषेक कुमार , राकेश झा, ,कन्हैया कुमार झा,कौशल कुमार,कोमल कुमार,रूपेश कुमार,सौरव कुमार,शिव जी कामत आदि मौजूद थे