पटना : रंगदारी के बढ़ते मामलों को लेकर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बिहटा में अपराधियों के बड़े गैंग पर अपना शिकंजा कसा है. कुख्यात माणिक गैंग के दो गुर्गों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों में रवि सिंह और अजीत कुमार शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 4 गोली और दो मोबाइल बरामद किया है. अपने आका कुख्यात माणिक के इशारे पर रवि और अजीत ने पिछले कुछ महीनों से बिहटा बाजार, कन्हौली बाजार, सदीसोपुर और इसके आसपास के इलाके को में अपना आतंक फैला रखा था.