सहरसा : बनमा इटहरी: मुकेश कुमार :- जनअधिकार पार्टी (लो०) युवा परिषद जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने राजेश कुमार यादव को बनमा इटहरी प्रखंड के युवा परिषद अध्यक्ष मनोनीत किया है । राजेश के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर जिला अब्दुश सलमा , जाप प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, पप्पू यादव, पंकज, दीपक कुमार, अशोक यादव, मनोज यादव,पुलकेस कुमार, रविन्द्र कुमार, अनिल जी, विपीन कुमार, डोमी यादव सहित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया ।