पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
सरसी थाना अंतर्गत लूट कांड का महज 12 घंटे के अंदर सफल उदभेदन।
चार (04) कुख्यात अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी :-
(1) चंदन कुमार ठाकुर पिता- नागेश्वर ठाकुर साकिन- चथरियापीर थाना- भवानीपुर जिला -पूर्णिया।
(2) राजेश कुमार मेहता पिता- ब्रह्मदेव मेहता साकिन- बेलदारा थाना- रानीगंज जिला-अररिया।
(3) धीरज कुमार पिता- सुभाष दास साकिन – बड़ी पैगाम थाना – पसराहा जिला -खगड़िया।
(4) मनीष कुमार पिता -नागेश्वर ठाकुर साकिन- चथरियापीर थाना- भवानीपुर जिला -पूर्णिया।
प्राथमिकी :-
(1)सरसी थाना काण्ड संख्या-18/22 दिनांक -10.01.22 धारा-392 भा0 द0 वि0।
बरामदगी :-
(1) एक मारुति एस्टीम कार रजि0न0-HR 01X 3942
(2) एक चाकू लंबाई करीब 22 इंच
(3) एक लोहा का नुकीला भोकना लंबाई करीब 2.5 फीट
(4) बांस का 4 पीस फटठा
(5) नकद ₹16000
(6) मोबाइल -05
कांड की संक्षिप्त विवरणी:-
दिनांक-10.01.2022 रात्रि करीब 08:30 बजे कचहरी बलवा स्टेट हाईवे 77 में कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सरसी पु0अ0नि0 एम0 ए0 हैदरी के नेतृत्व में प्रा0 अ0नि0 रंजीत कुमार, स अ नि सुनील कुमार सिंह, सिपाही संजय कुमार, सिपाही चंदन राम, आदि के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान करने ही वाले थे कि वादी समर्थ कुमार पिता- देवानंद झा साकिन भवानीपुर थाना रंगराज जिला भागलपुर अपने अन्य साथियों के साथ थाना पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 08:30 बजे कचहरी बलवा स्टेट हाईवे 77 मैं कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा अपने चार चक्का वाहन पर हमारी गाड़ी को ओवरटेक कर घेर लिया गया। और सभी बैठे चार अपराधी हम लोगों से मारपीट करने लगा और पॉकेट की तलाशी लेने लगा,पॉकेट से नकद राशि नहीं मिलने पर मेरा मोबाइल छीन कर जबरन पहले ₹1 व दूसरी बार ₹42000 राहुल कुमार नाम के व्यक्ति के खाता में ट्रांसफर कर दिया गया। सभी चारों अपराधियों द्वारा मोबाइल मुझे वापस करते हुए मेरे गाड़ी पर लाठियां बरसाते हुए मेरे गाड़ी का शीशा तोड़कर भाग निकला।
इस प्रकार वादी से प्राप्त सूचना के अनुसार सशस्त्र बल के साथ चिन्हित स्थान के लिए प्रस्थान किया गया। जैसे ही पुलिस टीम ग्राम बोहरा से आगे बढ़ा तो एक मारुति एस्टीम कार रजि0न0-HR 01X 3942 आते दिखाई दिया। पुलिस बल के द्वारा गाड़ी का पीछा करने पर सभी अपराध कर्मी पुलिस को देखकर गाड़ी साइड में खड़ी कर इधर-उधर भागने लगा। जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड कर पकड़ा गया। तलाशी के पश्चात चारों व्यक्तियों से उक्त सामान की बरामदगी की गई।
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।