सहरसा/ पतरघट : लोकतांत्रिक जनता दल पतरघट प्रखंड की बैठक प्रखंड मुख्यालय ई• राजू जी के प्रांगण में लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रभात रंजन यादव के अध्यक्षता में की गई। बैठक में पतरघट प्रखंड अध्यक्ष एवं महादलित प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक की गई।बैठक में सर्वसम्मति से जम्हरा पंचायत के भद्यी निवासी अभिनंदन मंडल को पतरघट प्रखंड लोकतांत्रिक जनता दल का अध्यक्ष चुन लिया गया। महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के लिए धबोली दक्षिणी पंचायत के चकारही निवासी सुमन ऋषिदेव को सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनिक लाल मुखिया ने कहा की लोजद सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएगी । उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में सांसद शरद यादव हमेशा शोषित पीड़ित दलित महादलित पिछड़ों को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने एवं उन्हें विकास और पहचान दिलाने का काम किया है । उनकी अगुवाई एवं छत्र छाया में दल सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है । उन्होंने कहा की पतरघट प्रखंड हमेशा से समाजवादियों की धरती रही है । यहां से निकला संदेश ना केवल जिला और राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दवे कुचले की की आवाज बनी है । पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए जन जन के बीच जाने की आवश्यकता है ।केंद्र और राज्य की सत्ता पर बैठे राजग नेता एवं नरेंद्र मोदी के हवा हवाई घोषणाएं और और सच्चे चेहरे को जनता के बीच बेनकाब करना है । बैठक को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय चंद्र साह ने ने संबोधित करते हुए कहा की देश में लोकतंत्र खतरे में है देश का कोई संवैधानिक संस्था स्वत्रंत नहीं है जिसका उदाहरण है की सुप्रीम कोर्ट के चार माननीय न्यायाधीश ने इस बात से प्रेसवार्ता कर देश को अगाह कर चुके है।महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल सादा ने कहा की बिहार में सुसासन के सरकार में अपराध चरम पर है और सरकार के उप मुख्यमंत्री अपराधी से अपराध नहीं करने का विनती कर रहे हैं।सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। महादलित को ठग कर सिर्फ वोट लेने का काम किए महादलित को कुछ भी नहीं मिला महादलित इस बार चुनाव में डबल ईंजिन की सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।बैठक को मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता धिरेंद्र प्रसाद यादव,मानवेन्द्र ठाकुर खोखा,अजय आनंद, मनोज यादव, नारायण किशोर किंकर,राजकुमार मेहता, अंतराम यादव,विलो सादा, नारायण सादा, रामपुकार महतों, रेखा देवी, शुभाष राम,भगवान सादा, चलित्र सादा, लालो सादा, संजय मेहता,फगुनी देवी,योगेंद्र यादव,सुदामा देवी, फुलिया देवी,राजेश मुखिया, इन्देश्वरी ठाकुरK
आदि बड़ी संख्या में कार्यकता ने भाग लिए।
next post