वैशाली: प्रभात रंजन: फौजी के घर भीषण चोरी।
———————————
वैशाली जिले में सहदेई बुजुर्ग ओपी के बलिया गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने रामबाबू सिंह के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना के संबंध में रामबाबू सिंह ने बताया कि सभी लोग रात्रि में सोए हुए थे।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर जिस कमरे में परिवार के सदस्य लोग सोए हुए थे उस कमरे का हैंडल बंद कर दिया और नकदी, सोने के गहने, महंगे कपड़े, महत्वपूर्ण कागजात सहित टीवी सेट आदि ले गए।
रामबाबू सिंह के फौजी पुत्र की शादी अभी हाल में संपन्न हुई थी और आभूषण एवं महंगे सामान आदि घर में ही थे जिसे चोरों ने ले लिया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सहदेई बुजुर्ग के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच आरम्भ कर दिया गया है।
रिपोर्ट-प्रभात रंजन हाजीपुर।