सहरसा : मुकेश कुमार @
किशोर कु० मुन्ना पूर्व विधायक जी ने कहा;-
बीते दिनों सहरसा के सरोजा ग्राम निवासी पुलिस सब-इंस्पेक्टर शहीद आशीष कुमार सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। आज उनकी स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हम भी शामिल हुए। इस दौरान हमने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय समेत पुलिस महकमे से जुड़े लोग व समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान हमने कहा कि शहीद अशीष जैसे बहादुर लोग विरले ही मिलते हैं, जो समाज की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य पर अपना जान न्यौछावर कर देते हैं। ऐसे वीर को हम बार – बार नमन करते हैं। गुप्तेश्वर पांडेय जी ने एक सराहनीय परंपरा शुरू की है, जिसके तहत सभी पुलिस वाले अपना एक दिन का वेतन शहीद आशीष के परिजनों को देंगे। हम भी अपने एक महीने का वेतन आशीष के परिजनों को देते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार के तर्ज पर बिहार में भी आशीष के परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि देने की घोषणा करे। साथ ही उन्हे इस बार गैलेंट्री अवार्ड भी मिले।
प्रेस विज्ञप्ति नन्हे सिंह