Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा:छात्र रालोसपा मजबूती से लड़ेगी छात्रसंघ चुनाव
Latest बिहार राज्य सहरसा होम

सहरसा:छात्र रालोसपा मजबूती से लड़ेगी छात्रसंघ चुनाव

सहरसा:-
छात्र लोक समता की बैठक सुपर मार्केट कला भवन परिसर में जिला अध्यक्ष शंकर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छात्र अध्यक्ष शंकर ने कहा कि यह बैठक छात्र रालोसपा कि संगठन मजबूती जिले के सभी कॉलेजों में करने के उद्देश्य से रखा गया। आगामी छात्र संघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैठक में छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए छात्र लोक समता आरएम कॉलेज, एस एन एस कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज, आर एम लॉ कॉलेज एवं महाराजा हरिबल्लभ कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में सभी पदों पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। शंकर ने कहा कि मेरी पार्टी पूर्व से ही शिक्षा सुधार की बातों को लेकर के संघर्ष कर रही है लेकिन बिहार सरकार का नींद नहीं खुल रही है। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा की आज हम छात्र रालोसपा के सभी कॉलेजों में उम्मीदवार उतारने का ऐलान करते हैं एवं छात्र नेताओं के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे। हम स्वागत करते हैं। एस एन एस कॉलेज के छात्र नेता पंकज कुमार एवं रवि कुमार को आज अपने दर्जनों साथियों के साथ हमारे छात्र रालोसपा से जुड़े हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता आशीष कुमार, गोलू कुमार, राजेश कुमार, अंकित कुमार, चंदन कुमार, श्याम कुमार, अंकित राज, विशो कुमार,
चुनचुन, मन्नू चौधरी, अमित, मनजीत, विक्की, राहुल, शंभू, दीपक यादव, प्रभात, नीरज कुमार, देवेंद्र आजाद, पिंटू, आशुतोष, मनीष, छोटू, मुकेश, आशीष आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

जाप के अमर ज्योति जयसवाल के आवास पर की बैठक ,बैठक में चुनाव के लेकर की चर्चा

Mukesh

मुजफरपुर एसएसपी को जवाब देने के लिए तैयार है जाप नेता पुन पुन यादव

Mukesh

सीसीटीवी में कैद हुए चोरी करते हुए मोटरसाइकिल चोर

Mukesh

Leave a Comment

Shares