सहरसा: सहरसा: जाप के जिला अध्यक्ष बने महबूब आलम जीबु
महबूब आलम जीबु को मिली जाप सहरसा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह ने सहरसा जिला के नये जिला अध्यक्ष के रूप में सहरसा के मीर टोला निवासी मोहम्मद महबूब आलम जीबू को सहरसा जिला अध्यक्ष एवं जाप के पुर्व युवा अध्यक्ष श्री रंजन यादव को सहरसा जिला कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव के आदेश अनुसार दोनों नेता को नई ज़िम्मेबारी प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने दी है।महबूब आलम जीबु के अध्यक्ष बनने पर सहरसा के जाप कार्यकर्ता में काफी खुशी है।पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सहरसा में जाप के नए जिला अध्यक्ष बनने पर कहा है कि जीबु जी के नेतृत्व में संगठन नई ऊँचाई पर जाएगा।उन्होंने भरोसा जताया कि सहरसा में जनता की समस्या को जीबु जी के नेतृत्व में और अधिक मजबूती के साथ उठाया जाएगा।
जाप के जिला अध्यक्ष बनने पर सहरसा में जाप कार्यकर्ता ने मिठाई और अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किए।
वही छात्र प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने कहा कि
आप दोनो नवनियुक्त जाप के जिला अध्यक्ष जी को ढेर सारी बधाईयाँ और मुबारकबाद । माननीय जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी का बहुत बहुत धन्यवाद इन्होंने सच्चे और कर्तव्यनिष्ठ इंसान को सहरसा जिला का कमान सौपे हैं आशा है सहरसा जाप के नये जिला अध्यक्ष जीबू चाचा जी के सानिध्य में सहरसा जिला में जाप संघर्ष का इतिहास रचेगा।
बधाई देने वाले में शशि यादव,शैलेन्द्र शेखर,नुनु यादव,इंद्रभूषण सिंह इंदू,दीपक यादव, रूपेश कुमार ललटू, मुकेश कुमार जाप
आईटी सेल जिला अध्यक्ष, डॉ०शालिग्राम यादव,रमन यादव, पप्पू यादव, बालकृष्ण यादव,दिलीप यादव,नंदन कुमार,अमरज्योति जायसवाल,छात्र जिला अध्यक्ष नरेश निराला,बिपिन यादव,प्रणव आनंद,सहदेव चौधरी,इंदल यादव,हरिहर गुप्ता,अमित यादव,अंशु कुमार आदि ने बधाई दिए।