सहरसा:
आज स्थानीय राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में
एनएसयूआई सहरसा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई इसमें नए सदस्यों को एनएसयूआई की सदस्यता दिलाई गई | इसमें एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा के छात्र नेता नीतीश कुमार, चंचल सिंह राजपूत, नितीश यादव, एमएमटी कॉलेज सहरसा के छात्र नेता मुलायम यादव, अमरेश पासवान पूर्व छात्र नेता आनंद चौधरी अक्षय झा ने विधिवत एनएसयूआई छात्र संगठन की सदस्यता ग्रहण किया, वही एसएनएसआरकेएस कॉलेज के छात्र नेता नीतीश कुमार ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण किया इस मौके पर मौजूद एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने संगठन के बारे में विस्तार से NSUI की विशेषताओं को बता कर अपने-अपने कॉलेजों में छात्रों के बीच जाकर संघर्षो को मूल मंत्र बताया उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में आने वाले छात्रों को अति महत्वाकांक्षी नहीं बल्कि अति परिश्रमी बनना जरूरी है वही एनएसयूआई सहरसा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस सहरसा के जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि छात्र जीवन में ही समाज, देश, और चरित्र निर्माण की बुनियाद पड़ती है और छात्र राजनीति है इसका सही रास्ता एनएसयूआई छात्र संगठन हमेशा कॉलेज केंपस की बेहतरीन के साथ- साथ समाज एवं देश के लिए संघर्षरत रही है इस मौके पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास कश्यप, अमित कन्हैया युवा कांग्रेस जिला महासचिव मृणाल कामेश, मंशु यादव, एनएसयूआई के ईश्वर कात्यायन,अक्षय मिश्रा, आशीष ककू, महेश ककु, घनश्याम कुमार, रवि रोशन वत्स, हेमंत चौधरी, मौजूद था जब की सदस्यता ग्रहण करने वाले में पिंटू यादव, मिथिलेश कुमार, एमपी यादव, सिंटू कुमार, सुमन कुमार, अंकित कुमार,प्रिंस कुमार, रोहित कुमार,गुलशन यादव, सनी कुमार,ध्रुव कुमार, राजीव जयसवाल,भीम पासवान, आशीष यादव,बॉबी कुमार मोहम्मद रफ्तार,अमित कुमार, प्रिंस कुमार,सत्यम कुमार,राजू विक्रम,विनीत, संजय, मौसम आदि मौजूद थे जानकारी nsui के बंटी झा के द्वारा दिया गया .
previous post