Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा पूर्णिया रोड के लिए जाप ने सोपा ज्ञापन
Latest बिहार मधेपुरा

सहरसा पूर्णिया रोड के लिए जाप ने सोपा ज्ञापन

मधेपुरा :

आज जन अधिकार पार्टी युवा परिषद एवम जाप महिला मोर्चा के द्वारा एक विशाल जुलूस के साथ मधेपुरा के जिला पदाधिकारी महोदय को एक मांग पत्र सौपा ।जिसका नेतृत्व युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल एवम महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह ने किया और उनलोगों ने कहा कि आज का यह मांग पत्र जिला के पदाधिकारियों को एक मात्र अल्टीमेटम है कि आप 7 दिनों के अंदर अगर सहरसा से चलकर पुर्णिया जाने वाली रोड को अविलंब चालू नही करवाया तो हमलोग 7 दिनों के बाद उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे।
मौके पे मौजूद जाप जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल ने कहा कि आज सहरसा टू पुर्णिया रोड रोड नही है मौत का अड्डा बन गया है और हमलोग अब इसे बरदास्त नही करेंगे चाहै हमलोगों का जान ही क्यों ना चले जाएं।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अशोक यादव ने कहा कि आज इस रोड ही हालात इतनी खराब है कि आये दिनों में हमारी बहना जो गर्वबती रहती है उसे रास्ते मे ही जान गवा बैठती है छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि आज इस रोड की इतना बदहाल हालात है कि रोज कही ना कही जरूर एक दो बस या सवारी गाड़ी पलट जाती है और हमारे मासूम इंसान की जान चली जाती है अब हम इसे बरदास्त नही करेंगे और सात दिनों बाद हमलोग इस रोड के लिए बीच रोड पे ही जान देने को तैयार हैं।।छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि इस रोड के लिए माननीय सांसद महोदय के बार ;बार अथक प्रयास से इस रोड का सेंशन एवम टेंडर हुआ है लेकिन कुछ बिचौलिया एवम प्रशासन के अनदेखी इस रोड पे अभी तक ग्रहण लगा हुआ है और अगर 7 दिनों के भीतर काम नही चालू हुआ तो हम सब अनिश्चितकालीन रोड जाम कर देंगे और रोड पे ही आत्मदाह कर लेंगे क्योंकि हमलोग रोज मासूम की जान जाने नही देख सकते।
जुलूस में :-रामकुमार यादव, प्रेमसागर खुशखुश, प्रशांत यादव, गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, रामचंद्र यदुवंशी, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, अनुज ,भानु प्रताप, दीपक यादव, पुस्प्सिन्धु, पुष्कर, मुकेश कुमार ,शुभाष यादव, संतोष यादव, सतीश यादव, निगम सिंह, विवेका यादव, रीता कुमारी, प्रिंयका कुमारी, इंद्रा देवी, कौशल्या देवी, सुलेखा देवी, पूनम देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, बॉबी देवी, रवीना देवी, मायादेवी देवी, ममता देवी, पिंकी देवी, अजिर बिहारी ,कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार।।।

छात्र परिषद से:- विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश, जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ,नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, रामप्रवेश यादव, अजय सिंह यादव, पिन्टू यादव, मुन्ना ,अमित ,राहुल, अजित, राजा यदुवंशी, सिंटू यादव, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, सोनू जी स्टार, दानिश ,आदि सेकड़ो कार्यकर्ता लोग जुलूस में शामिल हुए।।।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

बि०एन०एम०यू मधेपुरा में 5×1=10होता है : कुमार गौतम

Mukesh

लोगो की सेवा में जुटे है मनोज यादव , लगातार विविन्न क्षेत्रों में मास्क साबुन सहित खाद्य सामग्री का कर रहे है वितरण

Mukesh

सदर अस्पताल के रोगी देखने के कमरे में हो रहा पोस्टमार्टम

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares