Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा पूर्णिया रोड के लिए विशाल जुलूस
Latest बिहार मधेपुरा

सहरसा पूर्णिया रोड के लिए विशाल जुलूस

मधेपुरा : आज जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल अनल एवम जिला महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय मधेपुरा में एक बैठक आयोजित करके सहरसा से पुर्णिया को जाने वाली बदहाल रोड को लेकर अविलंब रोड बनाने के लिए आगामी 18 -08-2018 रोज शनिवार को विशाल रैली के साथ जिला पदाधिकारी महोदय को ज्ञापन एवम 7 दिनों के अंदर काम नही चालू होने पर चरणबद्घ आंदोलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया।जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अशोक यादव ने कहा कि अब सहरसा से चलकर पुर्णिया वाली रोड नही मौत का अड्डा बन गया है इसे अविलंब बनाया नही गया तो पता नही ओर कितने जाने जाएगी।सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने कहा कि हमारे जननायक लोकप्रिय सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अथक प्रयास से इस रोड का सेंशन एवम टेंडर हुआ लेकिन कुछ बिचौलियों एवम प्रशासन की ढीला रबेये के कारण यह अभी तक नही बन रहा है अगर यह 7 दिनों के अंदर नही बन जाता है तो हमलोग अब इस रोड के लिए रोड पर ही आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने बताया कि जाप युवा परिषद एवम महिला मोर्चा के नेतृत्व में जाप के सभी विंग मैन विंग -युवा शक्ति छात्र परिषद आगामी 18 अगस्त को विशाल जुलूस के साथ जिला पदाधिकारी को ज्ञापन देंगे एवम 7 दिनों का अल्टीमेटम देंगे अगर 7 दिनों में काम चालू नही हुआ तो हम सब अनिश्चितकालीन रोड जाम कर देंगे और रोड पे ही आत्मदाह कर लेंगे क्योंकि हमलोग रोज इस रोड पे माशूम जान जाते नही दे सकते हैं।
मौके पर :-प्रशांत यादव, विवेका यादव, नवीन कुमार सिंह, गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, रामचन्द्र यदुवंशी, प्रेम सागर उर्फ खुशखुश, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, मुुुकश कुमार, अनुज ,दीपक यादव, पुस्प्सिन्धु, पुष्कर, मुकेश कुमार चौधरी, शुभाष यादव, संतोष यादव,निगम सिंह, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।।।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

मधेपुरा : बहन प्रियंका रेड्डी देश सहित हमलोग शर्मिंदा हैं क्योंकि आपके कातिल अभी भी जिंदा है:-ई० मुरारी

Mukesh

पतरघट में जल जमाव को लेकर राजद के ने प्रखण्ड कार्यालय के सामने हल्ला बोल मचाया

Mukesh

कम्प्यूटर की पढाई को सरल बनाने के लिये अजीत सिंह ने लिखी 12 पुस्तकें

Mukesh

Leave a Comment

Shares