Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा : शराब माफिया निकला उत्पाद निरीक्षक , पुलिस ने किया गिरफ्तार
Latest क्राइम बिहार राज्य सहरसा होम

सहरसा : शराब माफिया निकला उत्पाद निरीक्षक , पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहरसा :माफियाओं के साथ शराब बेचता था इंस्पेक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार,
इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है. यहां पर पुलिस ने उत्पाद निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इस अधिकारी पर शराब कारोबारियों को अवैध धंधे में मदद करने का आरोप लगा है. अधिकारी शराब माफियों को मदद करने के अलावे जांच में छेड़छाड़ करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अधिकारी से पूछताछ कर रही है. आरोप है कि छेड़छाड़ कर केस को कमजोर करते थे और इसके एवज में वह शराब माफियाओं से पैसा लेते थे.

बताया जा रहा है कि कई शिकायत मिलने के बाद उत्पाद निरीक्षक के खिलाफ सहरसा नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद आज यह गिरफ्तारी हुई है. एसपी ने बताया कि दो हजार लीटर शराब बरामद हुआ था. लेकिन केस में कुछ कमियां आ रही थी. जिसके बाद तीनस्तरीय जांच हुई. जिसमें पटना और दो जिला की टीम ने जांच की. जिससे मामला संदिग्ध लगे. इसके आधार पर सदर थाना में केस दर्ज हुआ. जिसमें उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद निरीक्षक और केस के जांच करने वाले अधिकारी पर केस दर्ज किया गया. जिसमें उत्पादक निरीक्षक मो फैजाज और केस के अनुसंधान करने वाल वीरेंद्र पाठक को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसपी ने बताया कि केस में चार-पांच आपत्तियां थी. देर से केस दर्ज कराना, गाड़ी का नंबर में स्पष्ट नहीं लिखा जाना, गिरफ्तारी के बाद भी देर से जेल भेजना हैं. इसके अलावे जिस परिसर से शराब मिला उसके स्वामित्व को लेकर भी आपत्ति थी. एक और जो अधिकारी है उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा. जांच में वह भी दोषी पाए गए हैं.

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

चंद्रकिशोर यादव बने जाप युवा परिषद के जिला प्रधान महासचिव

Mukesh

जिला कल्याण विभाग में जनेटर के नाम पर 2012 से जारी महाघोटाला का हो जाँच: छात्र नेता शंकर

Mukesh

कोडरमा से शादी कर लौट रहे यात्री बस को रजौली में जमकर की लूटपाट

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares