Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सहरसा : शहर में खुले आम बिक रहा है प्लास्टिक के ठेले
Latest बिहार राज्य सहरसा होम

सहरसा : शहर में खुले आम बिक रहा है प्लास्टिक के ठेले

सहरसा: जिले के नगर परिषद सहित ग्रामीण बाजारों में प्रसासन की सुस्ती के कारण पुनः पूरे शहर में खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सभी दुकान व राहगीरों बिना किसी डर के प्लास्टिक की पन्नी का उपयोग करने में बाज नहीं आ रहा है।शहर के थोक व्यापारी के यहाँ छापामारी नही पड़ने के वजह से सब्जी मंडी, मिठाई दुकान, मेडिकल स्टोर, किराना दुकान व अन्य जगहों पर पन्नी की खपत देखी जा रही हैं।मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक की पन्नी बेचने व उसका उपयोग करने वाले पर पावंदी लगाई थी लेकिन इस नियम का खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिल्ली के लालकिला मैदान से पूरे देश में प्लास्टिक की पन्नी को बंद करने का आह्वान किया लेकिन नियमों की परवाह किए बिना जिला प्रशासन के अधिकारी मौन हैं। इधर नशीली पदार्थ के ऊपर  रोक लगने से भी जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं लेकिन कोई प्रयास नही दिख रहा है जिससे शहर के कैरी बैग दुकानदार को सरकार के इस रवैये से नाखुश नजर आ रहा है। हमने मॉडर्न कैरी बैग स्टोर गांधी पथ के थोक विक्रेता शंकर कुमार से यह जानने की कोशिश कि वर्तमान में जब शहर में प्लास्टिक की पन्नी बंद है तो आपकी क्या राय हैं तो उन्होंने बताया कि सभी जगह खुलेआम पन्नी चल रही हैं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णय का इंतजार कर रहे जब 2 अक्टूबर से पूरी सख्ती से पूरे देश में प्लास्टिक की पन्नी बंद हो जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

भीम आर्मी के भारत बंद को AISU ने बन्द को दिया पूर्ण समर्थन

Mukesh

पतरघट: घर मे आग लगने से लाखों का समान जलकर राख

Mukesh

9 जून को भाजपा डिजिटल रैली और राजद थाली बजाकर गरीबों और मजदूरों के दर्द और बेचैनी को बढ़ाकर भद्दा मजाक करेगी – एजाज अहमद

Mukesh

Leave a Comment

Shares