Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सुपौल: लूट की गाड़ी के साथ तीन चोर धराया
Latest बिहार राज्य सुपौल होम

सुपौल: लूट की गाड़ी के साथ तीन चोर धराया

सुपौल। प्रतापगंज पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार अपराधियों से चोरी की दो बाइक, तीन मोबाइल सहित 27 सौ रूपये नगद भी बरामद किया गया है। मालूम हो कि जून माह में ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव निवासी रविन्द्र शेखर मिश्र से थाना क्षेत्र के दुअनियां नहर पुल के पास से अपराधियों ने एक सफेद रंग की टीभीएस मोटरसाइकिल सहित मोबाइल आदि लूट लिया था। पीड़ित द्वारा प्रतापगंज थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। कांड दर्ज होने के बाद से ही थाना पुलिस अपराधी के उछ्वेदन में जुटी हुई थी। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के लूटे मोबाइल नम्बर पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन मोबाइल के बंद होने पर अपराधियों के लोकेशन का पता नहीं चल रहा था। वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में शनिवार की सुबह मोबाइल के ऑन होने पर उसका लोकेशन भपटियाही क्षेत्र का मिला। आनन-फानन में थानाध्यक्ष नें अपने सहयोगी अवर निरीक्षक सत्येन्द्र चंद उपाध्याय, आरसी सिंह, सअनि नगेन्द्र कुमार सिंह और सशस्त्रबल के साथ भपटियाही थाना क्षेत्र के दाहूपट्टी गांव पहुंचे। जहां पुलिस टीम ने सबसे पहले चंदन मेहता को पकड़ा। जिसके पास से दो लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद एक मोटरसाइकिल भटियाही थाना क्षेत्र से लूटी गई थी जबकि दूसरी बाइक सफेद रंग की टीभीएस प्रतापगंज थाना क्षेत्र से लूटी गई थी। गिरफ्तार चंदन की निशानदेही पर पुलिस बल नें अपराधी टीम में शामिल पवन कुमार वर्मा, दिनेश कुमार शर्मा को पुराने भपटियाही के वार्ड नंबर 5 से गिरफ्तार किया कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों से तीन मोबाइल सहित नकदी भी बरामद किया गया है। भपटियाही थाना क्षेत्र से लूटी गई बाइक को उसी थाना को दे दिया गया है जबकि दूसरी सफेद रंग की टीभीएस बाइक और अन्य बरामद सामान के साथ तीनों गिरफ्तार अपराधियों को प्रतापगंज थाना लाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी पर भपटियाही और ललित ग्राम ओपी के प्रभारी शुभ नारायण तिवारी थाना पहुंच अपराधियों से पूछताछ की। समाचार प्रेषण तक पूछताछ का क्रम जारी था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

भाजपा नेताओं ने रविशंकर प्रसाद पर पप्पु यादव की ट्वीट पर र्विरोध

Mukesh

विवाद के बावजूद सनी लियोनी की वेब सीरीज रिलीज, SGPC का विरोध दरकिनार?

Pankaj kumar

AISU ने मो० मुशाहिद को जिला महासचिव व मो० अज़हर आलम को जिला सचिव और मो० अदालत को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का अध्यक्ष बनाया

Mukesh

Leave a Comment

Shares