Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • सुपौल AISU के जिला अध्यक्ष बने राहुल कुमार
Latest बिहार राज्य सुपौल होम

सुपौल AISU के जिला अध्यक्ष बने राहुल कुमार

सुपौल : बी एस एस कॉलेज में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजक शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति के से कॉलेज के छात्र नेता राहुल कुमार को आईएस यू का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही राजा हसन को प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी दे गई बैठक का संचालन करते हुए ।एआईएस यू के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय मंडल ने कहा कि एआईएस यू स्वतंत्र रूप से छात्र हितों की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेगी। उम्मीद है कि राहुल की जिला अध्यक्ष उन्होंने दिए जाने पर या लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ेगा कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा कि आई आर यू का संकल्प है ।सबको शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा सबको रोजगार । के मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष को तेज करेगा प्रदेश एवं देश के वर्तमान में सबसे ज्वलंत समस्या शिक्षा एवं रोजगार के साथ-साथ स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति पर सरकार एवं तमाम जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं। इस समस्या को खत्म करने का काम आईएस यू के माध्यम से बीएनएमयू मैं 7 जनवरी को आयोजित छात्र विमर्श के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा बैठक में मनीष ,सतीश, मुकेश ,कुंदन ,ज्योति,ओमप्रकाश,मिथिलेश यादव,अमन,ज्ञान प्रकाश ,अनमोल ,नीरज ,लाल, कुमार ,रंजीत मुखिया, प्रिंस सिंह, विभास कुमार ,कुंदन,रोशन ,अमन,अभिमन्यु ,रतन ,भीमसंकर,संजीव,विनीत मिश्रा, सहित अन्य छात्र मौजूद थे

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

बगैर सूचना के शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश से शिक्षक हुए आक्रोशित

Mukesh

लैंडिंग के वक्त फिसला स्पाइस जेट का विमान, आधी रात को हादसा

Binay Kumar

जाप जिला कार्यालय खगड़िया में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तावड़तोर बैठक लिया गया अहम फैसला..

anand

Leave a Comment

Shares