Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • 10वीं० सीबीएसई सहरसा जिला टॉपर बने महाराणा
Latest बिहार राज्य सहरसा होम

10वीं० सीबीएसई सहरसा जिला टॉपर बने महाराणा

मुकेश कुमार / सहरसा –

सहरसा जिला का नाम सीबीएसई में महाराणा के नाम रहा
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में छात्र-छात्राओं का पिछले बार की तुलना में बेहतर रिजल्ट रहा है। शांति मिशन बरियाही के छात्र महाराणा प्रताप 97.6 प्रतिशत लाकर जिला टॉपर बना। वहीं संत जेवियर्स पटुआहा की छात्रा रौनक कुमारी 97.2 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान पर रही है।

जिला टॉपर महाराणा प्रताप का कहना है कि वह मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है। उसके बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा में भाग लेकर सफल होना उसका लक्ष्य है। महाराणा प्रताप के पिता काजू प्रभाकर नवहट्टा प्रखण्ड के मध्यविद्यालय विरजाइन में शिक्षक तथा मां संगीता कुमारी प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर पश्चिम टोला में शिक्षिका है। वहीं छोटा पुत्र भानु प्रताप इसी विद्यालय में वर्ग 8 का छात्र है।

शांति मिशन एकेडमी बरियाही : सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में शांति मिशन एकेडमी के छात्र-छात्रा ने पुन: इस वर्ष भी प्रमण्डल क्षेत्र में अपने विद्यालय का दबदबा कायम रखा है। विद्यालय कर्मी के अनुसार विद्यालय के महाराणा प्रताप के अलावा बैभव मिश्र 95.4, संकेत संभव 93.6, अधिराज 93.2, ईशा भारती 93.2 तथा अभिषेख कुमार वर्मा 93.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया है।प्राचार्य ललित कुमार वर्मा के अनुसार सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्रा सफल हुए। इस वर्ष विद्यालय के 32 छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत तथा 178 छात्र-छात्रा 70 प्रतिशत से नंबर हासिल किया है।

96 फीसदी छात्रों ने हासिल की सफलता: सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सिनियर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल सहरसा के छात्रों ने परचम लहराया है।छात्र बालाकांत ने सर्वाधिक 96.2 फीसदी अंक हासिल किया। वहीं यश सिंह 95 फीसदी अंक साथ दूसरे स्थान पर रहे। स्कूल के 65 छात्रों ने 90 फीसदी, 80 छात्रों ने 85 फीसदी, 62 छात्रों ने 80 फीसदी, 70 छात्रों ने 70 से 79 फीसदी और 38 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया। पटुआहा स्थित स्कूल का प्रदर्शन अच्छा रहा है। स्कूल के 96 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल किया है ।सफल छात्रों में में ऋतभंरा, साध्वी संगम, वंदना झा, अभिषेक कुमार, मोनु कुमार, हर्ष राज,शाश्वत, युवराज, अल्ताफ राजा, प्रिया रानी, अभिषेक चौधरी शामिल हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। शिवांगी कुमारी ने 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं मुकेश कुमार 95.6 , नीतीश कुमार 95.4 , रोहित कुमार 95.4 , आनन्द कुमार 94.6 तथा सुरुचि कुमारी ने 94.4 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।प्रचार्य मनोज कुमार विद्यार्थी के अनुसार इस विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में शामिल सभी छात्र-छात्राएं सफल हुए है। 21 छात्र-छात्राएं 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किए।

संत जेवियर्स की रौनक सेकेंड टॉपर : संत जेवियर्स स्कूल पटुआहा की रौनक जिला की दूससी टॉपर बनी है। इसके अलावा स्कूल के सौरभ कुमार को 94.40, आयुष आनंद झा 93.44, प्रियांशु गांधी को 93.20,आशुतोष कुमार को 92.6 प्रतिशत नंबर मिला है। इसके अलावा दर्जनों छात्र 90 प्रतिशत से अधिक नंबर लाया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

जिले के राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने जिला सचिव सह कल्याणपुर प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया

Binay Kumar

AISU का छात्र संवाद कार्यक्रम में कहा सभी छात्रों की हक लड़ाई लड़ेगी AISU

Mukesh

संजीव कुमार सिंघल बने बिहार के डीजीपी

Mukesh

Leave a Comment

Shares