सूबे के दरभंगा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा नई जोड़ी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। महज दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। घटना को लेकर दोनों ही घरों में मातम पसरा है। पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन कर रही है।
घटना जिले के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन इलाके के कटहलबाड़ी मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि मृतक सौरभ की शादी महज दो महीने पहले ही 22 अप्रैल को दरभंगा जिले के ही मिर्जापुर की रहने वाली पूजा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन दोनों की सुसाइड पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि मौके से कोई भी सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है।
पूजा की मौत पर उसके पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के ससुराल वाले बाइक और नगद पैसा मांग रहे थे। मांग पूरी नहीं होने के कारण ही दो दिन पहले ही लड़के की मां ने बेटी से झगड़ा किया था। जिसकी जानकारी बेटी ने फोन कर दी थी।घटना सामने आने के बाद पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की छानबीन कर रही है।