भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ टी- 20 मैच और इसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की सीराज में अपने मध्यक्रम के साथ विपक्षी टीम को चौंकाना चाहते हैं.
पिछले मैच में खेले गए पहले टी-20 मैच में कोहली बल्लेबाजी क्रम में छठे स्थान पर उतरे थे. भारत ने मुकाबला 76 रनों से जीता. सुरेश रैना तीसरे क्रम और महेंद्र सिंह धोनी चौथे क्रम पर उतरे थे .
इससे पहले शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी बल्लेबाज जोड़ी ने 160 रन जोड़े. भारत ने पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 132 रन बनाए.