गया । महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति की गहन तलाशी जाएगी।
गया । महाबोधि मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति की गहन तलाशी जाएगी। बौद्ध भिक्षुओं व लामाओं को भी तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। आईजी नैयर हसनैन खां ने बुधवार की देर रात मंदिर परिसर का जायजा लेने के बाद गुरुवार को पदाधिकारियों से सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो, सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा में लगे जवानों से भी बात की। उनसे कहा कि उनके कंधों पर विश्व धरोहर की सुरक्षा की जवाबदेही है। यहां आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें। मंदिर परिसर में कोई सामान नहीं जाना चाहिए। कहीं भी लावारिस वस्तु होने की सूचना मिलती है तो वरीय पदाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं।
आईजी ने पत्रकारों से कहा कि मंदिर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है। इसे और चुस्त करने का निर्देश दिया गया है। यहां पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती है। मंदिर की सुरक्षा की रिपोर्ट गृह विभाग व डीजीपी को सौंपी जाएगी। उसके स्तर से भी सुरक्षा की समीक्षा होगी।