रोटरी क्लब की दरभंगा शाखा के ज्वाइंट बीओडी का आयोजन विशुद्वानंद हास्पीटल में किया गया।
दरभंगा। रोटरी क्लब की दरभंगा शाखा के ज्वाइंट बीओडी का आयोजन विशुद्वानंद हास्पीटल में किया गया। जिसमें क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने सत्र 2017- 18 के लिए 30. 17 लाख का बजट पेश किया। पहली बार ऐसा किया गया। इस मौके पर पहली बार वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। रोटेरियन डॉ. गौरी शंकर झो ने वरिष्ठ सदस्य डॉ. केएन झा व डॉ. बीके मिश्रा को सम्मानित किया। इसके बाद रोटरी फ्रेंडशीप का प्रमाण पत्र इनरविल की अध्यक्ष कविता प्रसाद, सचिव सुधा दारूका, गार्गी द्विवेदी, अभिनव आनंद व राहुल कुमार को दिया गया। इसके अलावा विभिन्न कार्यों के लिए एके टीबरीबाल, सुरेद्रं ¨सह, सुभाष दारुका, शैलेद्र झा, रानू सुलतानिया, डॉ. आरके प्रसाद, आलोक कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॅ. पीएन मिश्रा, डॉ. नितेश कमल को सम्मानित किया गया