मधुबनी जिले के घोघरडीहा वाया फुलपरास लौकहा स्टेट हाईवे पर शनिवार दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मुजफ्फरपुर। मधुबनी जिले के घोघरडीहा वाया फुलपरास लौकहा स्टेट हाईवे पर शनिवार दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक से आ रहा था,उसी वक्त घोघरडीहा लौकहा स्टेट हाईवे पर फुलकाही चौक से पश्चिम झकराही के समीप स्टेट बो¨रग के सामने से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई और पत्नी घायल होकर इलाजरत है। मृतक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के महथौर निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र रामउद्गार यादव(35 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई राम प्रवेश यादव के आवेदन पर 13 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस नाम बताने से इसलिए इनकार कर रही है कि इससे उसे पकड़ने में कठिनाई होगी। आवेदन में कहा गया है कि बाइक पर तीन अपराधी सवार थे। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि भूमि विवाद में रामउदगार यादव की हत्या की गई है। कहा कि गांव के ही योगनारायण यादव के साथ रामउदगार यादव का जमीनी विवाद चल रहा था। थानाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी भेजा गया है। और प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है। एसडीपीओ सुनिता कुमारी ने कहा कि परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या की बात कही है। मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस की का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे। उधर घटना के बाद मृतक के घर रूदन-क्रंदन होने से माहौल गमगीन रहा।