वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। ये बातें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली का निरीक्षण करने के बाद कही।
उन्होंने मौके पर मौजूद बीडीओ सह सीओ अजय कुमार को निर्देश दिया कि दो माह के अंदर अस्पताल की जमीन का मापी कर कर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को भेजें और इसकी चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। मुख्य सड़क से अस्पताल में जाने वाली सड़क को देख कर भी उन्होंने हैरानी जताई और तत्काल उसे दुरुस्त कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक महिला चिकित्सक डॉ. विनीता कुमारी जो विगत दो दिनों से नहीं आ रही थी और ना ही उपस्थिति पंजी में कुछ भी लिखा हुआ था, की दो दिनों की हाजिरी को काटते हुए उनके वेतन को रोकने एवं स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।