शिवहर। श्रावणी मेला, बकरीद, महावीरी झंडा एवं कांवर यात्रा को लेकर डीएम अरशद अजीज ने शनिवार को अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। जिसमें विधि व्यवस्था को लेकर रणनीति तय की गई। बताया गया कि खासतौर से देकुली में पूरे सावन माह श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है जो रविवार एवं सोमवार को और भी ज्यादा हो जाती है। इसके नियंत्रण के लिए मजिस्ट्रेट सहित सशस्त्र बल एवं लाठी बल तो रहेंगे ही बीडीओ, सीओ एवं पिपराही थानाध्यक्ष स्वयं मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त डीएम अरशद अजीज ने मंदिर प्रबंधन को निदेशित किया कि परिसर में कम से कम 20 वालंटियर प्रतिनियुक्त करें जिसके गले में आईडी रहेगा। यह भी निर्देश दिया कि परिसर में भीड़ नियंत्रण के लिहाज से पाईप एवं रस्सी से बेरिके¨टग कराना जरुरी होगा। श्रद्धालुओं को सिर्फ पूजन सामग्री लेकर ही परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिर के सामने गुजरनेवाली एन एच 104 पर बस या अन्य वाहन को रुकने की अनुमति नहीं होगी। जबकि देकुली धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल चयन करने एवं रेट तय करने की जबाबदेही सीओ पिपराही को दी गई। मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि रास्तों एवं यात्री शेड्स में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। परिसर में मंदिर प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे वहीं परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। – दी जाएगी स्वास्थ्य सुविधाएं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहाँ इतनी भीड़ जुटती हो वहाँ मेडिकल सुविधा भी जरूरी हो जाता है। डीएम ने सीएस डॉ. विश्वंभर ठाकुर को निदेशित किया कि मंदिर परिसर के पास एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करें वहीं पास के पीेएचसी कमरौली में अन्य आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं सीओ पिपराही को निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला में देकुली धाम की साफ सफाई के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत से समन्वय स्थापित करें। मौके पर एसपी संतोष कुमार, एसडीएम आफाक अहमद, डीएसपी सत्यनारायण कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।