सहरसा/सत्तर कटैया : शहीद दिवस पर आज सत्तर कटैया प्रखण्ड के बारा पंचायत के साधू स्थान पर जाप कार्यकर्ताओं केंडल जला कर दिया श्रधांजलि दिया ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व अंकित राज एव गोलू राज ने किया इस मौके अंकित एव गोलू ने कहा कि देश के लिये शहीद हुए जवानों को सिर्फ शहीद दिवस पर याद करने से नही होगा देश की सेवा में अपने आप को निछावर करने वाले शहीद को हम नमन करते है ।
लेकिन सरकार को शाहिद के परिवार को भी देखना चाहिए कि उसका क्या हालत है ।
और हम युवाओ से आग्रह करते है कि देश की सेवा के लिए सभी युवा को आगे आना चाहिए और तभी उन शाहिद को सच्ची श्रद्धांजलि होगा ।