मधेपुरा : आज जनअधिकार पार्टी कार्यालय मधेपुरा में जनअधिकार छात्र परिषद की बैठक हुई जिसे
मधेपुरा नगर जनअधिकार छात्र अध्यक्ष समाज सेवी सामन्त यादव को सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने मनोनीत किया ।
कार्यलय मधेपुरा में जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया।जिसमें नगर कमिटी का पुनः नये सिरे से विस्तार किया गया।
1.नगर अध्यक्ष:- समाजसेवी सामन्त यादव
2.नगर उपाध्यक्षक:- दिव्यांशु राघव
3.प्रधान महासचिव:- मो0 सलाम
4.महाचिव:- आर्यन बादशाह
5.सचिव:-मिठु कुमार
इस दौरान कई दर्जनों छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
उक्त मोके पर जाप छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, राजू कुमार मन्नू , पिंटू यादव , कुमार गौतम जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी it सेल जिला अध्यक्ष ईo मुरारी कुमार,निगम कुमार,राजा यदुवंशी, सांसद कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, उपसचिव शलेन्द्र कुमार सहित अन्य जाप छात्र नेता मौजूद थे ।