पटना : 27/7/2018 को जन अधिकार महिला परिषद ने आज समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी और उनके पति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। इस दौरान परिषद की नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से मानवता शर्मसार हो गयी है। बिहार कलंकित हुआ है। इसके लिए जिम्मेवार समाज कल्याण मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाये और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।