Biharkiawaaz: मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज के ग्राम पंचायत रहठा फनहन वार्ड नंबर एक से वार्ड नंबर 2 मैं जाने के लिए भारी कीचड़ का सामना करना पड़ता था जिससे ग्रामीण और राहगीरों को भारी कठिनाई होती थी और उनकी साफ सफाई फनहन युवा क्रान्ति कमेटी की गई कमेटी के अध्यक्ष गौरव राज उपाध्यक्ष अमर आशीष के अध्यक्षता में सफ़ाई अभियान चलाया गया जिसका फ़नहंन वार्ड नं1 से दो जाने के लिए ग्रामीणों को बरसात के समय मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था । दिक्कत को देखते हुए युवाओं ने आज सुबह से सड़क को साफ करने की बीड़ा उठाया जिसमे मुख्य सलाहकार हेमंत कुमार उर्फ सोनू सिंह कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सचिव तुषार जी महासचिव जुबेर आलम कार्यकारिणी अध्यक्ष सीटू सदस्य मिथिलेश सुमन राहुल मनीष दीपक सुजीत सिंह मीनू वीरेंद्र मौके पर सभी कमेटी के सभी सदस्य ने सहयोग किया । इस सफाई से ग्रामीणों में युवाओं पर नया उम्मीद मिला है ।