कटिहार।जगरन्नाथ मंदिर संचालक समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा के मौके पर साई की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। बता दें कि इसी परिसर में साई बाबा का मंदिर भी है। इस यात्रा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त शामिल हुए। पालकी यात्रा जगरनाथ मंदिर परिसर से निकलकर जीआरपी चौक, मनिहारी रोड, पीएनटी चौक सहित विभिन्न मार्ग होते हुए पुन: जगरनाथ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने बताया कि हर वर्ष की की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर पालकी यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं पालकी के मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर समिति सचिव दीपनारायण यादव, कोषाध्यक्ष महेश्वर झा,मुकेश यादव, रोशन पासवान आदि मौजूद थे।