जासं भभुआ, कैमूर: सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी गुरूवार को सिविल सर्जन से मिलकर बकाया वेतन की मांग की। सीएस ने 15 दिन के अंदर वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम व जेएनएम को मई व जून माह का वेतन नहीं मिला जबकि तीसरा माह भी पूरा होने वाला है। इसके चलते इन पदों पर बहाल किए गए पुरूष व महिला कर्मियों के समक्ष कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस मामले को ले स्वास्थ्य कर्मियों के शिष्टमंडल ने सीएस से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया। सीएस मिथिलेश झा ने स्टाफ की समस्या को गंभीरता से सुनकर उन्हें अवगत कराया की आनलाइन वेतन के सिस्टम को करने में बिलंब होने से उनका भी वेतन नहीं मिला है। उन्होंने धैर्य रखने का सुझाव देते हुए कहा कि अगले 15 दिन के अंदर वेतन संबंधी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। सीएस के सकारात्मक आश्वासन से कर्मी ड्यूटी पर लौट गए। शिष्टमंडल में गीता कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी,शामिल थे। ज्ञात रहे कि सदर अस्पताल में चार दर्जन से अधिक जेएनएम व एएनएम कार्यरत है।