नालंदा। सावन माह की शुरुआत शनिवार से शुरू हो जाएगी। शनिवार को पहले दिन शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के साथ वेलपत्र चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना को लेकर शहर के गढ़पर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में जंगलिया बाबा मंदिर, धनेश्वर घाट शिव मंदिर, मनोकामना मंदिर, गढ़पर स्थित शिवमंदिर, मोगलकुआं शिवमंदिर, तुंगी शिवमंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि जंगलिया बाबा मंदिर में पूरे सावन माह जो भी भक्त बाबा भोलेनाथ के मंदिर में शिव¨लग पर वेलपत्र के साथ जलाभिषेक करेंगे उन्हें मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इधर मोगलकुआं स्थित शिवमंदिर के पुजारी छोटे पंडित ने बताया कि सावन मास में जो भक्त पूरे एक माह शिव ¨लग पर जलाभिषेक और वेलपत्र अर्पण करते है। उनकी मनोकामना जरूरी पूरी होती है। बहरहाल श्रावण माह के आते ही पूरा शहर व गांव बोल बम के नारे से गूंज उठा। चहूं तरफ लोग गेडुआ वस्त्र धारण कर बाबा की नगरी बाबा धाम के लिए कूच कर गए हैं। जलाभिषेक को लेकर शुक्रवार से ही मंदिरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन कराने में लोग जुट गए हैं।