रोहतास। महानद सोन के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने व झारखंड के मोहम्मदगंज बराज से शुक्रवार को 47 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने सभी प्रखंड के अधिकारियों को एलर्ट किया है। अधिकारियों को तटीय क्षेत्र में चौकस रहने व निगरानी करने को कहा गया है। सोन में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
एसडीएम गौतम कुमार ने बताया कि आज दोपहर में मोहम्मदगंज बराज से 47200 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने की सूचना है। जो देर शाम तक इंद्रपुरी बराज पर पहुंच जाएगा। इसके अलावा ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र से भी इंद्रपुरी बराज पर लगभग 38000 क्यूसेक पानी पहले से आ रहा है। उन्होंने सोन के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को अलर्ट करते हुए सोन तटीय इलाकों में सुरक्षा चेतावनी देने का निर्देश दिया है। साथ ही सोन तटीय क्षेत्र के निवासियों को स्थान खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है। सोन में नाव के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है।
previous post