पटना : जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहारी छात्रों का परीक्षा केंद्र 1000 से 1500 किलोमीटर दूर दे दिया गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है रेलवे बोर्ड ने 26000 तकनीकी पद के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगा था। जिसमें बिहार से 9 लाख छात्रों ने इस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा था। जिसमें ज्यादातर छात्रों का सेंटर आस-पास के बजाय हैदराबाद जैसे दूर-दराज शहरों में दिया गया है।
बिहार में कहां कहां हुआ प्रदर्शन
पटना सिटी स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओं ने इस्लामपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया। पूर्णिया में भी रोकी गई ट्रेन इसके अलावा रोहतास, भोजपुर, बेगूसराय, भागलपुर और कटिहार में रेल चक्का जाम होने से घंटों रेल रुट बाधित रहे।