मधेपुरा सांसद ने साथ ही ब्रजेश ठाकुर मामले में लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू भी तो ब्रजेश को सिर पर बैठा कर रखते थे। सत्ता का खूब लाभ दिये थे और आज हल्ला मचाने मे लगे है। उन्होंने कहा कि ब्रजेश को हाईप्रोफाइल लाभ मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश को चाहिए कि उस पर तत्परता से कारवाई करें सिर्फ शर्म आने से काम नहीं चलेगा।
न्याय के लिए आंदोलन जारी रहेगा
उन्होंने कहा कि जब हम महिलाओं की सुरक्षा पर संसद में आवाज उठाते थे तब कोई पीछे से सहभागिता नहीं दिखाते थे। आज वैसे लोग दिल्ली जाकर चेहरा चमका रहे हैं। सभी कुकर्मी हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सिर्फ पप्पू यादव ही ठेका ले रखा सभी चीजों का। इतना ही नहीं, पप्पू यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मुजफ्फरपुर रेप कांड मे आरोपियों को सजा नही मिलती है। आंदोलन जारी रहेगा, पप्पू यादव चैन से नहीं बैठेगा।
previous post